Delhi Polls 2020: सीएम योगी ने शाहीन बाग प्रदर्शन को लेकर केजरीवाल पर साधा निशाना, कहा- आप तो ऐसे लोगों को बिरयानी पहुंचाते हैं तो..

 


Delhi Polls 2020: सीएम योगी ने शाहीन बाग प्रदर्शन को लेकर केजरीवाल पर साधा निशाना, कहा- आप तो ऐसे लोगों को बिरयानी पहुंचाते हैं तो..




खास बातें






  1. दिल्ली में योगी आदित्यनाथ ने की रैली

  2. सीएम योगी ने केजरीवाल पर साधा निशाना

  3. शाहीन बाग को लेकर भी दिया बयान




 


नई दिल्ली: 


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अपने प्रचार अभियान की शुरुआत शनिवार को दिल्ली में एक रैली का आयोजन करके की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आज शाहीन बाग में जो लोग नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन पर बैठे हैं उन्हें केजरीवाल बिरयानी पहुंचवा रहे हैं. उन्होंने कहा कि केजरीवाल दिल्लीवासियों को साफ पानी तक मुहैया नहीं करा पाए. एक सर्वे के अनुसार दिल्ली सरकार यहां की जनता को जहरीला पानी उपलब्ध करा रही है. लेकिन यही सरकार शाहीन बाग में प्रदर्शन कर रहे लोगों को बिरयानी जरूर पहुंचा रही है. बता दें कि योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली में शनिवार को चार जगहों पर रैलियां की. योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि जब से पीएम मोदी देश के प्रधानमंत्री बने हैं तब से हम हर आतंकवादी की पहचान कर उसे बिरयानी खिलाने की जगह गोली खिलाई है.